23 Sep 2019
#चितौडगढ़।आज ग्रामीण विकास सभागार जिला परिषद चितौडगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए योजनाओं की समीक्षा की इसके बाद फरियादियों की जनसुनवाई कर अधिकारियों को समस्यों के शीघ्र समाधान हेतु निर्देश दिये।और रसद विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुऐ अधिकारियों को निर्देशित किया की खाद्य सुरक्षा योजना में गरीब पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़े साथ ही योजना में सरकारी कर्मचारी या आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्ति जिसके पास गाड़ी जमीन इत्यादि है.ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दियें। खाद्य सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को देते हुए अटैचमेंन्ट दुकानों एवं उचित मुल्य की दुकानों, पेट्रोल पंप और गैस ऐजेन्सियों की प्रत्येक 6 माह में वार्षिक मूल्यांकन की भांति जॉच करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये| लापरवाही बरतने वाले राशन डीलरों की दुकानों एवं अवकाश पर गए राशन डीलरों को निरस्त कर नई भर्ती करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा की वे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित करें