30 Jan 2019
आज जैसलमेर जिले के पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को भी देखा एवं उनसे फीडबैक लिया। स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए संचालित आइसुलेशन वार्ड का निरीक्षण किया एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए कि वे रोगियों की उपचार के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। भर्ती रोगियों की कुशलक्षेम पूछी एवं उन्हें दी जा रही निःशुल्क दवाओं की जानकारी भी ली। चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया एवं उसमें सुधार के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने के निर्देश प्रदान किए।