16 Dec 2017 Rajasthan
सर्वप्रथम मैं माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ। आपके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी ने जिन सिद्धांतों की पालना की उनसे देश ने प्रगति के नए आयाम छुए। मैं आपको जीवन के नए चरण के लिये शुभकामनायें देता हूँ। आप हम सब के लिये सदैव प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगी। साथ ही, मैं माननीय श्री राहुल गांधी जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देता हूँ। आपने सदैव विभाजनकारी नीतियो का खंडन किया है और आज ना सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता बल्कि देश आपकी तरफ उम्मीद के साथ देख रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व की ऊर्जा से पार्टी एवं देश प्रगति की ओर अग्रसर होंगे। मेरी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनायें।