Back To Profile
22 Jan 2020
वर्षा जल संचयन तकनीक पर निर्मित क्रियात्मक प्रौद्योगिकी मॉडल वैन को इकोलिव संस्था आज अवलोकनार्थ निवास पर लेकर आये। मॉडल वैन का उद्देश्य वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण के बारे में आमजन में जनजागरूकता पैदा करना है। मुझे बताया गया कि संस्था विभिन्न स्कूल और कम्पनी में जाकर बच्चों , शिक्षकों , कर्मचारियों ओर आमजन को वर्षा के जल को संघरित करने, भूजल पुनर्भरण और जल बचाने की विभिन विधियों और तरीको से अवगत करायेगी। संस्थान के सभी लोगो को इस नेक मुहिम के लिए बहुत बधाई, शुभकामनाएं।