30 Sep 2019
खींवसर, नागौर पहुंचकर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्री हरेंद्र मिर्धा की नामांकन रैली में शामिल हुए एवं समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया । यहाँ से आवाज गांव और ढाणियों तक पहुंचेगी, जब आप इतने लोग मजबूत आए हो, मैं आपके पड़ोस में 5 बार एमपी रहा हुआ हूं और मैं इस सब एरिया को जानता भी हूं। गांव और ढाणियों में लोग कैसे रहते हैं, अकाल और सूखे का मुकाबला कैसे करते हैं यह तमाम बातों की जानकारी मुझे भी है और आपको भी। हरेंद्र मिर्धा जी ने अभी आपको कहा, अभी इनको सोनिया गांधी जी ने सोच-समझकर के आपके यहां उपचुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया है। आपको जानकर के खुशी होगी मिर्धा साहब के जमाने से सोनिया गांधी जी ने इनको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया, लंबे समय से इन पर विश्वास करती है और यह मेरे मंत्री बने थे 20 साल पहले जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तब इनको मैंने पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर बनाया था और जानबूझकर के मैंने वह पोर्टफोलियो दिया इनको क्योंकि उसके पहले में आया था एक इलेक्शन में यहां पर उपचुनाव के अंदर पार्लियामेंट का बाय इलेक्शन था , पूरे नागौर में घुमा और देखा सड़कें पूरी तरीके से बर्बाद हुई है और संयोग से उसके दो-तीन साल बाद ही में मुख्यमंत्री बन गया, तो मैंने सोचा इनको पीडब्ल्यूडी देंगे तो राजस्थान के अंदर काम होगा ही होगा और नागौर की सड़कों का निर्माण हो जाएगा यह समझ कर के इनको पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर बनाया। और आपको याद होगा उस वक्त में सबसे अच्छी सड़के यहां पर बनी भी थी, अभी वह मुझे बता रहे थे उस जमाने के अंदर खींवसर विधानसभा क्षेत्र मूंडवा कहलाता था, खींवसर भी आता था उसके अंदर हर गांव सड़क से जुड़ गया, हर गांव बिजली पहुंच गई, पीने का पानी पहुंच गया, ट्यूबेल खोदे गए विधानसभा में, राजीव गांधी पाठशाला खुल गई भवन भी बन गए साथ में, हर पंचायत में स्कूल बन गई आप बताओ 132kv के दो जीएसएस बनना एक क्षेत्र में बड़ी बात होती है। तो हमारी सरकार जब-जब आई है नागौर जिले में चाहे इंदिरा गांधी कैनाल का पानी आया हो सोनिया गांधी जी आई थी नागौर के अंदर तब मैंने पहली बार नागौर में आप सब की उपस्थिति में घोषणा की थी इंदिरा गांधी कैनाल का पानी नागौर जिले में लाएंगे। खारा पानी पीते पीते सदियां हो गई यहां के लोगों ने कितना कष्ट सहा होगा कोई सोच नहीं सकता, गांव गांव में पानी खारा पीना पड़ता था मीठा पानी आया है तो इंदिरा गांधी कैनाल की वजह से आया है और नागौर में जो पंचायते रह गई है दूसरी बार भी सोनिया गांधी जी आई थी जायल में तभी हमने सेकंड फेज शुरू किया, श्रेय भले दूसरी पार्टियां लेले अलग बात है असली काम मैंने मंजूर किया मेरे वक्त में। इस रूप में हमेशा हमने खयाल रखा किस रूप में नागौर जिले का विकास हो, जो धरती पावन धरती है आप सबको मालूम है किस प्रकार से बलदेव राम मिर्धा के समय से ही जो नाथूराम मिर्धा साहब थे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई नाथूराम मिर्धा जी ने। नागौर का नाम जुड़ गया पूरे देश के इतिहास के अंदर जब पंडित नेहरू आए थे यहां पर पंचायती राज का उद्घाटन करने के लिए आप कल्पना करो इतने बड़े हिंदुस्तान में नागौर ही क्यों चुना? गांधीजी ने कहा था कि सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए, दिल्ली में बैठकर के राज नहीं होना चाहिए और पंचायती राज की स्थापना भी इसीलिए हुई और पंडित नेहरू आपके नागौर में आए हो और पंचायती राज का शुभारंभ किया पूरे देश के लिए बहुत बड़ी बात थी और आप सोच सकते है कि नागौर कांग्रेस के नेताओं के दिलों में उस जमाने से कैसे बसा रहा है क्योंकि किसानों ने संघर्ष किया आजादी के वक्त में भी। पूरे मारवाड़ के अंदर बड़े-बड़े नेता थे, मेवाड़ के अंदर, राजस्थान के अंदर चाहे जय नारायण व्यास हो, माणिक्य लाल वर्मा हो, नाथूराम मिर्धा हो, रामनिवास मिर्धा हो, बलदेव राम मिर्धा हो , जो भी नेता थे उस जमाने के आप जानते हो उनकी क्या भूमिका थी इस रूप में नागौर की पहचान बनी देश में। उस नागौर के अंदर हरेंद्र मिर्धा जी लंबे समय तक आप की सेवा करी और दुर्भाग्य से वह बाद में कामयाब नहीं हो पाए चुनाव के अंदर, कई बार होता है ऐसा कुछ कारण हो जाते हैं वह जीत नहीं पाए, जीतते तो और मंत्री बनते। पहली बार आपके आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बना और दूसरी बार फिर मैं जीता तो मुख्यमंत्री बना आपके आशीर्वाद से तब भी मंत्री बन सकते थे, इतने वरिष्ठ नेता भी है अनुभव भी है काम करने का, 36 कौम को साथ में लेकर के चलते हैं यह कोई कम बात है क्या? इसलिए मैं आपको अपील करूंगा कि आज जो माहौल देश में है आप सब जानते हैं कि किस प्रकार से भय और आक्रोश का माहौल है, डर का माहौल है यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है लोकतंत्र वह होता है जिसे खुली हवा में सांस लेते हैं वैसे खुली हवा में बात करो, दिल की बात जुबान पर लाओ, अपनी बात कहो और दूसरों की बात सुनो, आलोचनाओं को सहन करो यह होता है फ्रीडम ऑफ स्पीच। आप क्या सोचते हो, पर आज सबके ऊपर ताले लगा दिए गए हैं चाहे भारी बहुमत से जीते हो मोदी जी इसमें कोई दोराय नहीं है की कांग्रेस इस बार बिल्कुल कामयाब नहीं हो पाई और भारी बहुमत से एकतरफा जीत मोदी जी की हुई है इसमें कोई दोराय नही है। मोदी जी तो ऊपर चल रहे हैं और देश की आर्थिक स्थिति नीचे आ रही है, किसान दुखी है आत्महत्या कर रहा है, नौकरियां मिलनी तो छोड़ दीजिए युवाओं को बल्कि नौकरियां लाखों जा रही है क्योंकि आपका ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या रियल स्टेट सेक्टर हो, सारे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं और व्यापार बंद हो रहा है यह स्थिति पूरे मुल्क में बनी हुई है और लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया है। मीडिया में यह जो हमारे भाई लोग खड़े हैं इनके जो मालिक लोग हैं, एडिटर है एक तरफा मोदी जी का गुणगान करते हैं देश के अंदर, इनके हाथ में कुछ नहीं है यह तो भले लोग है जो मेहनत कर रहे हैं पर पूरे मीडिया पर कंट्रोल कर लिया है मोदी जी ने। इस माहौल में आज हम देश में देखते और सोचते हैं. आज भी मैं कहूंगा दावे के साथ में कांग्रेस पार्टी आप की पार्टी है, 36 कौम की है, गांधीजी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉक्टर अंबेडकर ने बनाया संविधान उस रूप में इस पार्टी ने मजबूती के साथ नीतियां बनाई 36 कौम के लिए, सिद्धांत प्रतिपादित किए मुल्क एक रहे ,अखंड रहे, विभिन्नता में एकता वाला मुल्क है, कार्यक्रम पेश किए 70 साल बिता दिए पर लोकतंत्र को मजबूत किया पाकिस्तान और हिंदुस्तान साथ में आजाद हुए थे, पाकिस्तान में बार-बार सैनिकों का शासन, प्रधानमंत्रियों को जेल। हिंदुस्तान में चाहे इंदिरा गांधी जी हार गई, चाहे राजीव गांधी जी कामयाब नहीं हो पाए, वाजपेई जी हार गए हिंदुस्तान में शांतिपूर्ण तरीके से राज्य सुपुर्द कर दिया गया जीतने वाले को। यह 70 साल में जो हुआ है यह कांग्रेस की सोच का परिणाम है, महात्मा गांधी की सोच का परिणाम है की जड़े मजबूत की हमने और मोदी जी यह जो जड़े मजबूत नहीं करती कांग्रेस तो आप प्रधानमंत्री कभी भी नहीं बन सकते थे यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं। यह आप लोग माई बाप बैठे हुए हो, आप ने लोकतंत्र को जिंदा रखा वोटों का राज है आप जिसको चाहते हो उसको जिताते हो वरना घर चला जाता है, कायम रखा कांग्रेस ने कायम रखा। कांग्रेस आज सत्ता में नहीं है फिर भी सबसे बड़ी पार्टी है देश की, जो गांव में, नॉर्थ ईस्ट में, पूर्व पश्चिम में, ढाणी तक में आज कांग्रेस का कोई ना कोई बंदा मिलेगा यह कांग्रेस पार्टी की पहचान है। मैं कहना चाहूंगा, टाइम बदलेगा वापस... अभी आपके आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार आपने मुख्यमंत्री बनाया, मेरा फर्ज बनता है आपकी आशाएं -अपेक्षाएं क्या है उस पर खरा उतरु और हमने कहा है संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देंगे हम लोग उसी रूप में हम सब मिलकर के पूरा मंत्रिमंडल एक ही भावना रखता है कैसे राजस्थान की जनता का कल्याण हो, विकास की गंगा बहे, किसानों का, मजदूरों का, दलितों का, पिछड़ों का, ईबीसी का भी हमने आरक्षण दे दिया है राजस्थान के अंदर जो कानून पास हुआ था पार्लियामेंट के अंदर तो राजस्थान सरकार चहुमुखी विकास के लिए लगी हुई है पूरी तरीके से। मेरे पूर्व वक्ताओं ने अभी मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही आपके पूर्व सांसद बहन ज्योति मिर्धा ने, नागौर में मेडिकल कॉलेज खुलेगी और इस प्रकार हम ने जाल बिछाया है अब कोई 5-6 जिले बाकी रहेंगे, हम चाहते हैं कि मेडिकल कॉलेज और अच्छे डॉक्टर हो, अच्छी सुविधाएं मिले राजस्थान की जनता को इसीलिए हमने पहले दवाइयां और जांच फ्री कर दी फिर भामाशाह योजना आई तो उसमें कई करप्शन हो रहे थे तो उसको बंद किया, योजना का लाभ मिलता रहेगा आपको. हमने आयुष्मान भारत और भामाशाह योजना को मर्ज कर दिया है अब पहले की से 10 लाख अधिक लोगों को फायदा मिलेगा, स्टेट गवर्नमेंट अपना हिस्सा देगी हम चाहेंगे एक-एक नागरिक राजस्थान का इलाज से वंचित नहीं रहे, अच्छा इलाज उसको मिले यही हमारा प्रयास है। पेंशन की योजना के बारे में सुना आपने पूर्व वक्ताओं से वह लागू कर दी, मनमोहन सिंह जी और सोनिया गांधी जी थी तब अधिकार आधारित युग की शुरुआत हुई पहले अकाल और सूखा पड़ता था तो काम मांगने पड़ते थे, अब घर बैठे हुए भले ही अकाल पड़ो या नहीं पड़ो 100 दिन का रोजगार पक्का है महानरेगा में। शिक्षा का अधिकार दे दिया, खाद्य सामग्री का अधिकार देती है 3 रुपए किलो चावल, ₹2 किलो गेहूं राजस्थान में हमने गवर्नमेंट बनते ही बीपीएल को कर दिया ₹2 की बजाय एक रुपए किलो गेहूं मिलेगा इस प्रकार हमेशा हमने जनकल्याणकारी काम करने में रुचि दिखाई है। इसलिए मैं आपको कहना चाहूंगा चाहे पानी हो, बिजली हो, स्वास्थ्य हो, सड़के हो जो योजनाएं बन गई है कहां आजादी के वक्त में सुई भी नहीं बनती थी, बिजली क्या होती थी लोग समझते नहीं थे, आज गांव गांव में बिजली है अब तो पवन ऊर्जा और सूर्य भगवान की कृपा से उर्जा उसके बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं राजस्थान इतिहास बनाएगा सौर ऊर्जा के अंदर कोई कमी नहीं रहेगी बिजली की राजस्थान में, पानी बहुत नीचे जा चुका है, हमें इस बात की जानकारी है आपको पूरी बिजली मिले, पानी का लेवल कैसे बढ़े इसकी भी स्कीम बनाएंगे हम लोग इस प्रकार चहुमुखी विकास करने की जिम्मेदारी हमारी रहेगी यह मैं कहना चाहता हूं। जहां तक बात आपके खींवसर की है 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं एक मंडावा में और दूसरा खींवसर के अंदर दोनों जगह के जो एमएलए थे वह एमपी बन गए हैं, चाहे वह गलती से बन गए या सही बन गए वह अलग बात है, एमपी बन गए और जगह खाली हो गई । भारी बहुमत से दिल्ली के अंदर मोदी जी की सरकार है, घमंड और अहम की तो बात छोड़ दीजिए उस रूप में फैसले हो रहे हैं और तंग कर रहे हैं नेताओं को जेल में डाल रहे हैं एक के बाद एक पूरे देश के अंदर, बदले की भावना से काम कर रही है सरकार अगर यह 2 सीटें हम जीत जाते हैं तो एक तो दिल्ली तक मैसेज जाएगा कि जो मैसेज पिछले चुनाव में था वह 5 महीने में जो बेरोजगारी हुई है नौकरियां जा रही है, अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है, प्याज के क्या भाव है आप सबको मालूम है ऐसी स्थिति में लोग समझ गए हैं और लोगों ने एक झटका दिया है हम लोगों को, यह आप वोट देते हो उसके आधार पर सरकारे दिल और दिमाग बनाती है, आगे हमें क्या कदम उठाना है अगर आप हरेंद्र मिर्धा को भारी बहुमत से जिताते हो तो मोदी जी तक बात जाएगी कि राजस्थान की जनता 25 सीटें जिताई पार्लियामेंट में हमें, वह 5 महीने में कैसे बदल गई है तो इस प्रकार से जब जीत होगी कई जगह तो वह अपनी दिमाग में नहीं जगह लाएंगे तो मुझे अच्छे काम कर रहे हैं जो और खामियां दिख रही है उनको सुधार करना है जिससे कि वापस मेरी गाड़ी पटरी पर आए तो भला देश का होगा। यह चुनाव खाली खींवसर का नहीं है, यह चुनाव देश को एक मैसेज देगा की राजस्थान की जनता क्या चाहती है वह मैसेज देगा, पिछली बार 25 सीटें जीती वह कम बात है क्या तो आपको मैं निवेदन करना चाहूंगा यहां आप हालात देख रहे हो बीजेपी के अंदर जिस प्रकार से 2 सीटें हम जीते हैं हमारी सरकार और मजबूत होगी, मजबूती से कहा हम लोगों ने आपकी आशाओं और अपेक्षाओं पर हम काम करेंगे अगर आप लोग हमें और मजबूती प्रदान करोगे तो मैं समझता हूं कि आप निश्चित रहो एक हौसला अफजाई होगी सरकार की भी, मंत्रियों की भी, विधायकों की भी, आम जनता की भी की जनता कांग्रेस की सरकार के साथ में खड़ी है। और जिस प्रकार का यह बीजेपी वाले माहौल बनाते हैं डर का, भय का, हिंसा का उसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है उससे कोई फायदा नहीं होता है जनता को, भावनाएं भड़का कर वोट ले लो आप जैसे मोदी जी ने ले लिया राष्ट्रवाद के नाम क्या यहां पर हम लोग बैठे हुए हैं वह राष्ट्रवादी नहीं हैं? धर्म के नाम पर, सेनाओं के पीछे छिपकर अरे भाई सेनाओं का गर्व तो सबको रहा है सेना का पराक्रम और शौर्य कितने लोग शहीद होते हैं नागौर के अंदर भी, सीकर में, झुंझुनू में, जोधपुर में ,जैसलमेर में भी शहीद हुआ कल आप सोच सकते हो शव आते हैं आप और हम लोग जाते हैं, सबको गर्व है कि देश की रक्षा के लिए हमारे लोग शहीद होते हैं पर इस पर राजनीति किस बात की है। आजादी के बाद में लड़ाई हुई 62 की चाइना के साथ में, 65 की लड़ाई हुई पाकिस्तान के साथ में उसमें हम जीते, 71 के अंदर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बना दिया और 90000 सैनिकों को हथियारों के साथ में सरेंडर करवा दिया वह भी कोई टाइम था, वाजपेई जी थे उस वक्त में कारगिल में हम जीते हैं ऐसी क्या बात है कि अब ही ऐसा माहौल बनाते हो कि आप के वक्त में ही सेना शौर्य हो रहा है, अरे शौर्य और पराक्रम हमेशा रहा है हमें गर्व है। मैं आपको आह्वान करना चाहूंगा यह सीट बहुत महत्वपूर्ण है हमारे लिए आज तो कई लोग आ नहीं पाए होंगे ढाणियों में रहते हैं, कल ही प्रोग्राम फाइनल हुआ मेरा खुद का भी, पीसीसी अध्यक्ष जी का भी, सब नेताओं का आप हमारा संदेश पहुंचाएंगे। साधनों की कमी नहीं है बीजेपी के पास में, हमारे पास साधनों की कमी है, बीजेपी ने जो धमकाना शुरू किया है सबको पर जनता में दलित हो, पिछड़ा हो ,किसान हो वह जब तय कर लेता है तो दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है सरकार बनाने के लिए भी। आपको कहना चाहूंगा इस चुनाव में आप लोग वापस हरेंद्र मिर्धा को लेकर आओ, जिसने अपने कार्यकाल में सेवा करने में कोई कमी नहीं रखी, लफ़्फ़बाजी करना अलग बात है, बड़बोले बोलना अलग बात है, गाली गलौच करना अलग बात है यह तो लोकतंत्र है गाली किसी को भी निकाल दो भले आप प्रधानमंत्री को निकाल दो, मुख्यमंत्री को निकाल दो आपका अधिकार है, आलोचना कर सकते हो आप लोग यह नेगेटिव सोच होती है, सकारात्मक सोच है जिसमें आप प्यार से भाईचारे से, मोहब्बत से, सद्भाव से बात करो, अच्छा व्यवहार रखो कुशल बनो, प्यार करो जनता से, भाईचारा निभाओ वह लोकतंत्र है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा आपको कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, भय मुक्त, हिंसा मुक्त, हिंसा का जो माहौल बन गया है इसको रोकना पड़ेगा हमें और किस प्रकार हमारे यहां खुशहाली आए राजस्थान के अंदर, किस प्रकार हम तरक्की करें, किस प्रकार रोजगार मिले लोगों को, किस प्रकार से नौजवानों की समस्याओं का हम समाधान कर सके इस दिशा में आप लोग आगे बढ़े और वह तब होगा जब आप भारी बहुमत से 21 तारीख को हरेन्द्र मिर्धा जी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे यही हम सब लोग अपील करने आप से आए हैं और मुझे उम्मीद है कि आप सब भावना समझ गए हैं उसी रूप में आप सब लोग कांग्रेस के निशान पर हरेंद्र मिर्धा जी को कामयाब करोगे यही बात कहता हुआ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, धन्यवाद जय हिंद।