Back To Profile
13 Jul 2020
हमारी सरकार को बहुमत हासिल है, हमारी सरकार 5 साल का कार्यकाल पूर्ण करेगी, भाजपा का लोकतंत्र विरोधी चेहरा फिर एक बार जनता ने देख लिया है उनके षड्यंत्र ,प्रपंच सब फैल हो चुके है । न हारेंगें हम हौंसला, इस बात की तसल्ली रखिये, जो यूँ ही मिट जाना होता, तो कब के मिट गए होते..