NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    08 Aug 2020

    2020-21 में खोले जाने वाले 200 नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्रों में 200 पशुधन सहायकों एवं 200 जलधारी के यानी कुल 400 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। प्रत्येक पशु चिकित्सा उप केन्द्र को एक पशुधन सहायक एवं एक जलधारी का पद मिलेगा। प्रदेश के 294 उपखण्ड कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 588 नए पद सृजित कर इनके लिए 20.72 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी स्वीकृति दी है। प्रत्येक उपखण्ड कार्यालय को एक सूचना सहायक एवं एक कनिष्ठ सहायक मिलेगा। कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में 83 रिक्त पदों को भरे जाने को मंजूरी दी है। इनमें 65 शैक्षणिक, 15 अशैक्षणिक एवं 3 प्रतिनियुक्ति के पद शामिल हैं।