01 Oct 2019
भारत की #अर्थव्यवस्था अभी कई चुनौतियों से जूझ रही है. ऐसे में तेल बाज़ार की चिंताओं का #भारत पर क्या असर पड़ेगा ? भारत को ये #घटनाक्रम बहुत चिंतित करता है, क्योंकि भारत अपने इस्तेमाल का लगभग 83 फीसदी तेल आयात करता है. भारत का दो तिहाई तेल #मध्यपूर्व से आता है. #सऊदी_अरब और इराक़ भारत के मुख्य तेल सप्लायर हैं. कहा जाए तो तेल भारत की अर्थव्यवस्था का केंद्रबिंदु है. इन हालात में अगर तेल की कीमत बढ़ी, तो एक तरफ भारत का आयात बढ़ेगा और दूसरी तरफ देश में #पेट्रोल, #डीज़ल और #एलपीजी तीनों की कीमतें बढ़ेगीं. इसका नतीजा यह होगा कि मंहगाई बढ़ेगी. ऐसी स्थिति में जब भारत की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुज़र रही है, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों का बढ़ना भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय है.अगर सऊदी अरब में हालात नहीं सुधरे और आने वाले चार-पांच सप्ताह तक यह चिंताएं बनी रहती हैं, तो भारत के लिए भी आने वाला वक्त मुश्किल भरा हो सकता है. ....सो हम सब मिलकर मातेश्वरी से विनती करें, कि वह सब को सदबुद्धि का अनुग्रह प्रदान करे। ।।सादर प्रणाम।। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress