NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    21 Feb 2018

    #विधानसभा में सरकार से मांग की कि #श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सभी नॉन पेचेबल सड़को का वापस नवीनीकरण करवाया जाए । सभी मिसिंग लिंक सड़के नई बनाई जाए । #बज्जू से सांखला फांटा तक सड़क जल्द से जल्द बनाई जाए । श्रीकोलायत रेलवे क्रासिंग पर पुलिया बनाया जाए । इंदिरा गांधी नहर की सभी सड़के वापस नई बनाई जाए , और श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सभी खस्ताहाल सड़को का जल्द से जल्द नवीनीकरण करवाया जाए । सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने मुझे आस्वस्त किया की श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़के जो लंबे समय से टूटी हुई है उन सब सड़को का नवीनीकरण जल्द से जल्द करवाएंगे । #bhanwarsinghbhati #shrikolayatmla