21 Feb 2018
#विधानसभा में सरकार से मांग की कि #श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सभी नॉन पेचेबल सड़को का वापस नवीनीकरण करवाया जाए । सभी मिसिंग लिंक सड़के नई बनाई जाए । #बज्जू से सांखला फांटा तक सड़क जल्द से जल्द बनाई जाए । श्रीकोलायत रेलवे क्रासिंग पर पुलिया बनाया जाए । इंदिरा गांधी नहर की सभी सड़के वापस नई बनाई जाए , और श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सभी खस्ताहाल सड़को का जल्द से जल्द नवीनीकरण करवाया जाए । सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने मुझे आस्वस्त किया की श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़के जो लंबे समय से टूटी हुई है उन सब सड़को का नवीनीकरण जल्द से जल्द करवाएंगे । #bhanwarsinghbhati #shrikolayatmla