Back To Profile
01 Sep 2017 Rajasthan
01/09/2017 किसी भी क्षेत्र में विकास का पैमाना, वहां की सड़क सुविधाओं को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल होने के बावजूद वसूला जा रहा टोल टैक्स जनता की खून पसीने की कमाई लूटने का जरिया बनी हुई है। मुख्यमंत्री को भले ही ये मुद्दा गंभीर ना लगे लेकिन जनता कब तक अन्याय सहन करती रहेगी?