08 Apr 2019
जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रतन देवासी के समर्थन में जनसभा। जो रैला यहां पर दिख रहा है आपका, जो उत्साह दिख रहा है उसके बाद में कहने की क्या गुंजाईश रह जाती है बताओ? इतना उत्साह बहुत कम जगह पर देखने को मिलता है इसके महत्वपूर्ण मायने है। पिछले चुनाव में हम लोग दुर्भाग्य से सीटे जीत नहीं पाए, कई कारण हो जाते है कई बार और आज जो यहाँ आपने आकर सन्देश दिया है पूरे जालौर को नहीं, सिरोही को नहीं बल्कि पूरे मारवाड़ को उसके लिए आपको बधाई और आज एक मेसेज जाएगा चाहे वो जोधपुर हो, बाड़मेर हो, जालोर हो, पाली हो, नागौर हो सब सीटे कांग्रेस जीतने जा रही है यह मेसेज इस मीटिंग से जायेगा। राजस्थान में 25 सीटों का टारगेट लेकर के हम चल रहे है जहाँ जा रहे है वहां माहौल ऐसा ही दिख रहा है इसके मायने है जनता समझ चुकी है मोदीजी के झूठे वादों को, झूठे जुमलों को, झूठे आश्वासनों को।