21 Jun 2020
कोरोना जागरूकता अभियान (21—30 जून 2020) #जागरूक_राजस्थान लोगों का जीवन बचाने के लिए वृह्द स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने वाला राजस्थान पहला राज्य... जिन स्थानों पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती है वहां होर्डिंग्स, बैनर आदि लगाये जाएंगे। सिविल सोसायटी, सामुदायिक संगठनों, 'ट्रिपल-ए' यानी आशा सहयोगिनियों, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अभियान में बड़ी भूमिका रहेगी। प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों का उपयोग जागरूकता अभियान में किया जाएगा। ऑडियो-विजुअल सामग्री, समाचार पत्रों एवं टी.वी. पर विज्ञापन, रेडियो पर जिंगल्स, होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, सनबोर्ड, सनपैक, डिजिटल वॉल पेन्टिंग, बसों पर विनायल पेस्टिंग, पेम्फलेट, सोशल मीडिया के माध्यम से होगा प्रचार। जागरूकता फैलाने के लिए जिलों में अपनाए जाएंगे नवाचार।