31 Mar 2019
*आवश्यक - सूचना * 04 अप्रैल को प्रातः 10बजे टोंक चले-टोंक चले टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने का कार्यक्रम सम्मानीय आमजन आप सबके सहयोग से टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीना 04 अप्रैल 2019 गुरुवार को नामांकन भरेंगे।आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रातः10 बजे टोंक पहुँचें ।उसके बाद आमसभा संबोधन के बाद अपना नामांकन जिला मुख्यालय टोंक में आमजन के साथ दाखिल किया जाएगा। इस मोके पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी, प्रदेशाध्यक्ष व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलेट जी,राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडेय जी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा जी, सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा आमजन भी नामांकन भरने के दौरान साथ होंगे। कृपया आप अपने साथियों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में 04 अप्रैल 2019 गुरुवार को टोंक पहुँचे। । धन्यवाद। नमोनारायण मीना काँग्रेस प्रत्याशी टोंक - सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र