Back To Profile
14 Jun 2018
जयपुर शहर में चेन लूटने की ये चार घटनाएं बताती हैं कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, वे दिनदहाड़े बेख़ौफ़ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह तो गनीमत रही कि दो घटनाओं में महिलाओं ने बहादुरी से लुटेरों का सामना करते हुए अपने आभूषण बचा लिए वहीं एक घटना में चेन लूटने के बाद पुलिस का रुख ऐसी घटनाओं के प्रति पुलिस के नॉन सीरियस रवैये को बताता है, इन घटनाओं पर लगाम कसना तो दूर रिपोर्ट दर्ज करने में भी आनाकानी से लोग आक्रोशित हैं... ये सभी वाकये आम जन में भय और पुलिस-प्रशासन के प्रति अविश्वास बढ़ा रहे हैं।