19 Jul 2017
कल ग्राम नरोदड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव क्रमोन्नत विद्यालय का उद्दघाटन, प्रवेशोत्सव व हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला । इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यो के लिए कुल 11 लाख 20 हजार रुपए ग्राम पंचायत को देने की घोषणा की । कार्यक्रम में अपनेे संबोधन में मैंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद राजनीति से ऊपर उठकर गांव की तरक्की के लिए विकास एवं जन सेवा करना सच्चे जनप्रतिनिधि का धर्म होता है । पूर्ववर्ती सरकार में पांच साल में क्षैत्र में अनेकों विकास कार्य करवाये तथा आज साढे तीन साल से किसान , गरीब , मजदूर, व्यापारी , नौजवान, कर्मचारी सहित सभी की मांगों को राजस्थान की विधानसभा में सरकार के समक्ष रखा हैं तथा सरकार को मजबूर करते हुए जनता की समस्याओं के समाधान के लिए चेताया है ।