NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    17 Dec 2019

    #सवाई_माधोपुर_विधानसभा_प्रथम_वर्ष_552_करोड़_ख़र्च सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन ने एक वर्ष पहले पूरे विश्वास और भरोसे के साथ मुझे आशीर्वाद दिया था और ऐतिहासिक मतों से जिताकर सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित किया था। इस एक वर्ष के कार्यकाल में मैंने सवाई माधोपुर में चुनाव में किए हुए वादों को पूरे करने का पूर्ण प्रयास किया और अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में 552 करोड़ के कार्य स्वीकृत कराये, जो की निम्न है : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में मेडिकल काॅलेज हेतु भूमि आवंटन करवाकर 340 करोड रुपये की स्वीकृती प्राप्त की गई । • आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में हैल्थ वैलनेस सेन्टर खोले गये हैल्थ वैलनेस सेन्टर पर ग्रामवासियों को कैन्सर, मधुमेह, हद्य रोग, मिर्गी, लकवा आदि रोगों का उपचार उक्त सेन्टरों पर रोगी के चिन्हीकरण के पष््चात निःषुल्क किया जावेगा। 1. पंचायत समिति सवाई माधोपुर:- पीएचसी श्यामपुरा, लोरवाडा, सूरवाल, मखौली, सेलू, उपस्वास्थ्य केन्द्र रांवल, श्यामोता, बाडोलास, ओलवाडा, करमोदा, 2. पंचायत समिति मलारना डूंगर:- पीएचसी खिरनी, भाडोती, मलारना चैड, मलारना स्टेशन, शेषा, मकसूदनपुुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र भूखा, कुण्डली नदी, गांलद कलां • उपस्वास्थ्य केन्द्र उलियाना को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे क्रमोन्नत किये जाने का प्रस्ताव भिजवाया गया । • विगत समय से बंद 05 करोड से निर्मित सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर स्थित धर्मषाला को पुनःसंचालित करवाया । • सवाई माधोपुर विधान सभा क्षेत्र में 04 करोड 85 लाख रुपये का नवीन भवन बेहतर चिकित्सा सुविधा संचालित करने हेतु ग्रामीणों को उद्घाटन कर समर्पित किया:- 1. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलारना डूंगर 04 करोड 55 लाख रुपये 2. उपस्वास्थ्य केन्द्र तारनपुर 30 लाख रुपये • सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में 70 लाख रुपये से निर्मित डीएसआई केन्द्र जिले के नवजात बच्चों की जन्मजात विकृति निवारण हेतु समर्पित किया । • विधानसभा सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के तहत 51262 बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया:- 1. स्वास्थ्य परिक्षण में 5815 बच्चों का उपचार किया गया। 2. 8 बच्चो की हार्ट सर्जरी की गयी जिस पर 9 लाख रुपये व्यय किये गये। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग • सवाई माधोपुर विधान सभा क्षेत्र मे नवीन पंचायत समिति मलारना डूंगर का गठन किया गया । जिससे क्षेत्र में आगामी 5 वर्षो में लगभग 30 करोड 50 लाख रुपये के विकास कार्य किये जायेगे। • सवाई माधोपुर विधान सभा क्षेत्र मे 18 ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया:- पंचायत समिति मलारना डूंगर:- 1. चाॅदनोली 2. भारजा नदी 3. दोनायचा 4. कुण्डली नदी 5. पीलवा नदी 6. बडागांव कहार 7. श्यामोली 8. डिडवाडा 9. फलसावटा 10. ऐबरा 11. अनियाला पंचायत समिति सवाई माधोपुर :- 1. सीनोली 2. हिम्मतपुरा 3. दोंदरी 4. बन्धा 5. गोगोर 6. दोबडा 7. पचीपल्या • माडा योजना के अन्तर्गत 28 लाख रुपये की 56 स्कूटी बालिकाओं को वितरित की गई । • पंचायत समिति सवाई माधोपुर में विकास कार्य हेतु कुल 09 करोड रुपये स्वीकृत किये गये 1. राज्य वित्त आयोग से 08 करोड 54 लाख रुपये, 2. किसान सेवा केन्द्रों के लिऐ 32 लाख रुपये 3. आंगनबाडी केन्द्रो के लिऐ 15 लाख रुपये • पंचायत समिति बौलीं में विकास कार्य हेतु कुल 06 करोड 63 लाख रुपये स्वीकृत किये गये 1. राज्य वित्त आयोग से 06 करोड 25 लाख रुपये 2. किसान सेवा केन्द्रों के लिऐ 25 लाख रुपये 3. आंगनबाडी केन्द्रो के लिऐ 13 लाख रुपये जल संसाधन विभाग • माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में बनास नदी पर भारजा नदी के समीप एनिकट का निर्माण हेतु 33 करोड रुपये स्वीकृत किये गये । सार्वजनिक निर्माण विभाग • शहर सवाई माधोपुर स्थित नाला कवर एवं सडक निर्माण हेतु 15 करोड का प्रस्ताव तैयार करवाने वास्ते 06 लाख रुपये डीपीआर हेतु स्वीकृत करवायें गये । • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर मे सडक निर्माण हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को 12 करोड 56 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत करवाये गये ग्रामीण विकास पथ 1. 60 लाख रुपये की लागत से मैन रोड से श्यामपुरा रोड तक, ग्राम एण्डा 2. 60 लाख रुपये की लागत से स्टेट हाईवे सडक ईदगाह से अटल सेवा केन्द्र तक, ग्राम बहतेड 3. 60 लाख रुपये की लागत से अटल सेवा केन्द्र से वाया बालाजी, गुजर बस्ती से मैन रोड, ग्राम करेल 4. 60 लाख रुपये की लागत से पीएचसी भाडौती से ठाकुर जी के मन्दिर, हीरामन मन्दिर, अटल सेवा केन्द्र तक, ग्राम भाडौती 5. 60 लाख रुपये की लागत से मैन रोड से रा.उ.मा.वि तक, ग्राम भदलाव 6. 60 लाख रुपये की लागत से गम्भीरा भूखा सडक से वाया दुर्गा के मकान से अटल सेवा केन्द्र तक, ग्राम भूखा 7. 60 लाख रुपये की लागत से मैन रोड पानी की टंकी से रईथा खुर्द सडक तक, ग्राम पढाना मिंसिग लिंक 1. 60 लाख रुपये की लागत से पुरानी पंचायत भवन से अटल सेवा केन्द्र, चैथमल के मकान से स्कूल तक, ग्राम गंम्भीरा 2. 60 लाख रुपये की लागत से गोगोर रोड से तलाब व गोगोर रोड से दोबडा रोड तक , ग्राम सेलू विशेष मरम्मत योजनान्तर्गत 1. सम्पर्क सडक उलियाना का मरम्मत कार्य हेतु 50 लाख रुपये की राषि स्वीकृत करवायी । सम्पर्क सडक 1. 32 लाख 30 हजार रुपये की लागत से ग्राम चांदनहोली किमी. 1/0 से 2/700 2. 15 लाख 20 हजार रुपये की लागत से ग्राम बडागांव से चांदनहोली किमी. 1/400 से 2/200 3. 13 लाख 30 हजार रुपये की लागत से ग्राम श्रीपुरा किमी. 1/800 से 2/500 4. 47 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ग्राम किरतपुरा किमी. 0/0 से 2/500 5. 01 करोड 23 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ग्राम टोण्ड निमोद करेल किमी. 0/0 से 6/630 6. 13 लाख 30 हजार रुपये की लागत से ग्राम फलसावटा किमी. 2/500 से 3/200 7. 20 लाख 90 हजार रुपये की लागत से ग्राम खोहरी से मोहम्मदपुरा कमी. 0/0 से 1/100 8. 02 लाख 85 हजार रुपये की लागत से ग्राम मला. डूंगर से बिलोली नदी वाया चक बिलोली किमी. 11/400 से 11/510 9. 55 लाख 10 हजार रुपये की लागत से ग्राम भूखा किमी. 0/0 से 2/900 10. 38 लाख रुपये की लागत से ग्राम बिच्छीदौना किमी. 0/0 से 2/110 11. 01 करोड 42 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ग्राम गंम्भीरा से भूखा किमी. 0/0 से 7/500 12. 19 लाख रुपये की लागत से ग्राम गंम्भीरा से घमण्डी के कुए तक किमी. 0/0 से 1/0 13. 31 लाख 35 हजार रुपये की लागत से ग्राम काॅच की झोपडी किमी. 0/0 से 1/650 14. 66 लाख 50 हजार रुपये की लागत से अग्राम मलारना स्टेषन से हाडौती वाया रघुवंटी किमी. 4/0 से 7/500 15. 19 लाख रुपये की लागत से ग्राम भारजा गद्दी किमी. 0/0 से 1/0 हवाई पट्टी चकचैनपुरा हवाई पट्टी के विकास एवं विस्तार में बिजली लाईन की षिफ्टिंग बाउण्ड्री वाॅल का निर्माण काय 02 करोड 39 लाख 24 हजार रुपये स्वीकृत किये । पीएमजीएसवाई 1. 26 लाख 25 हजार रुपये की लागत से सम्पर्क सडक दोंदरी 2. 25 लाख 83 हजार रुपये की लागत से सम्पर्क सडक बडागांव कहार 3. 24 लाख 15 हजार रुपये की लागत से सम्पर्क सडक भदलाव 4. 10 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सम्पर्क सडक सांगरवासा आपदा प्रबंधन 1. विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर मे बरसात से 152 किमी. क्षतिग्रस्त सडकों पर पेच मरम्मत एवं रिपेयर कार्य 01 करोड 41 लाख रुपये से करवाये गये। स्वायत्त शासन विभाग • नगर पालिका क्षेत्र सवाई माधोपुर में पार्को के संरक्षण , सवद्र्वन विकास कार्य हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये । कार्य प्रगति पर 1. शहर स्थित राजबाग पार्क 2. हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 2 पार्क 3. बजरिया स्थित बालमन्दिर कनक वीर पार्क • नगर पालिका क्षेत्र सवाई माधोपुर में कब्रिस्तान एवं श्मषान घाटो के जीर्र्णाेद्वार/अनुरक्षण कार्य हेतु कुल 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये । कार्य प्रगति पर 1. मलंग का बाग कब्रिस्तान 2. शहजादी गुम्बद कब्रिस्तान 3. गर्ग हाॅस्पीटल के सामने कब्रिस्तान 4. राजबाग कब्रिस्तान 5. छुगानी होटल के सामने कब्रिस्तान 6. आलनपुर श्मषान घाट 7. आदर्ष नगर पुलिया के पास श्मषान घाट 8. सीमेन्ट फैक्ट्री श्मषान घाट 9. चकचैनपुरा बीएसएनएल के पास श्मषान घाट 10. बेरे का तिबारा श्मषान घाट • नगर पालिका क्षेत्र सवाई माधोपुर में विद्यार्थियों व प्रबुद्व जन हेतु 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निमार्ण हेतु बजरिया में भूमि आवंटित की गई । • नगर पालिका क्षेत्र सवाई माधोपुर में 04 करोड 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये जिससे प्रत्येक वार्ड में 10 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर है। 1. वार्ड न0 1 में सीसी रोड निर्माण कार्य चकचेनपुरा हाईवे से गौशाला खटीके के आगे तक । 2. वार्ड न0 2 में सीसी रोड निर्माण कार्य शमशु डीलर वाली टंकी से लेकर रामहेत माली होते हुए कल्याण मास्टर के मकान की ओर 3. वार्ड न0 3 में सीसी रोड निर्माण कार्य मेन रोड से पार्षद के मकान होते हुए मैन रोड की ओर व मस्जिद वाली गली 4. वार्ड न0 4 में सीसी रोड निर्माण कार्य राधागोपाल मन्दिर घास भैरू होते हुए रामरतन फौजी के प्लाट की ओर 5. वार्ड न0 5 में सीसी रोड निर्माण कार्य इन्द्रराज मीना एसबीआई मेनेजर के मकान से राधागोविन्द मन्दिर मीना काॅलोनी के कोने तक व आन्तरिक गलिया 6. वार्ड न0 6 में सीसी सडक निर्माण कार्य मानटाउन के दक्षिण भाग से मानटाउन स्कूल ग्राउण्ड के बीच से मंत्रालय कर्मचारियो के क्वाटर्स से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो के सामने तक व आन्तरिक गलियां 7. वार्ड न0 7 में सीसी रोड निर्माण कार्य रामकेश मीना के मकान से पप्पू नेपाली के मकान तक एवं श्रीपाल माली के मकान से राजू माली के मकान की ओर 8. वार्ड न0 8 में सीसी रोड निर्माण कार्य ब्रजमोहन शर्मा के मकान से मानटाउन स्कूल चैराहे तक 9. वार्ड न0 9 में सीसी रोड निर्माण कार्य वैध जी की गली एवं गुप्ता टाईपिंग वाली गली व विभिन्न स्थानो पर पेच वर्क 10. वार्ड न0 10 में सीसी रोड निर्माण कार्य मैन धमूण रोड से मथुरालाल की दुकान की ओर व अन्य गलियां 11. वार्ड न0 11 मंे राधाकृष्ण मन्दिर से लेकर शिवशंकर जेसीबी वाले तक सीसी रोड निर्माण कार्य 12. वार्ड न0 12 में शिव काॅलोनी में स्थित आशाराम मीना के मकान से रमेश महावर के मकान होते हुए एकता पब्लिक स्कूल की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य 13. वार्ड न0 13 में डीओआर लखनालाल से कमलेश जांगिड की ओेर सीसी रोड निर्माण कार्य 14. वार्ड न0 14 में सीसी रोड निर्माण कार्य चेयरमेन क्वार्टर से सरस डेयरी होते हुए रवि पेन्ट की ओर व अन्य आन्तरिक गलियां 15. वार्ड न0 15 में सीसी रोड निर्माण कार्य पार्षद के मकान से मेन रोड की ओर 16. वार्ड न0 17 में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर संख्या 1, 2, 3 विभिन्न स्थानो पर सीसी पेच मरम्मत कार्य 17. वार्ड न0 18 में सीसी रोड निर्माण कार्य नीमली रोड से सरदार के मकान होते हुए हनुमान नगर की ओर 18. वार्ड न0 19 में सीसी रेाड निर्माण कार्य विभिन्न स्थानो पर 19. वार्ड न0 20 में सीसी रोड निर्माण कार्य मेघराज के मकान से बाबू हरिजन के मकान तक रतन रेबारी से छीतर माली एवं रफीक के मकान से जाहर के मकान तक एवं अन्य आन्तरिक गलियां 20. वार्ड न0 21 में आन्तरिक गलियो में सीसी रोड निर्माण कार्य एवं नाली क्राॅस व नाली मरम्मत कार्य 21. वार्ड न0 22 में विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण एवं मरम्मत कार्य 22. वार्ड न0 23 में 1. हरकेश कुम्हार के चैक से ईश्वर अध्यापक के चैक तक सीसी रोड 2.विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण कार्य 23. वार्ड न0 24 में सीसी रोड निर्माण कार्य गिरार्ज कचैरी की दुकान से टीबी क्लिनिक व गनीनिलगर 24. वार्ड न0 25 में आन्तरिक गलियो में क्षतिग्रस्त सडक निर्माण एवं मरम्मत कार्य 25 वार्ड न0 26 में आन्तरिक गलियो में एवं विभिन्न स्थानो पर सीसी रोड निर्माण कार्य एवं नाली क्राॅस व नाली मरम्मत कार्य 26. वार्ड न0 27 में सीसी रोड निर्माण कार्य सईद भाई के मकान से मन्सापूर्ण बालाजी को लेते हुए रईस के मकान तक एवं सुलमान के मकान से शाकिर के मकान तक, इफ्तार के मकान से रूबि के मकान तक एवं अन्य स्थानो पर 27. वार्ड न0 28 में हम्मालो की कब्रिस्तान की बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य 28. वार्ड न0 29 में आन्तरिक गलियो में क्षतिग्रस्त सडक निर्माण एवं मरम्मत कार्य 29. वार्ड न0 30 में बाबूलाल जी शर्मा के मकान से मुन्ना राशनडीलर के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य 30. वार्ड न0 31 में दर्शगाहइस्लामी स्कूल के सामने चैक एवं अन्य स्थानो पर 31. वार्ड न0 32 में सीसी रोड निर्माण कार्य सुई मस्जिद से श्रीराम कसोटिया के मकान होते हुए देेवीलाल के मकान की ओर एवं सुई मस्जिद के मकान से रामस्वरूप चन्दले के मकान की आरे एवं अन्य स्थानेा पर 32. वार्ड न0 33 में सीसी रोड निर्माण कार्य/नाली का्रॅस व नाली मरम्मत कार्य 33. वार्ड न0 34 में सीसी रोड निर्माण कार्य कपूर सर्राफ से घासी तेली तक व अहसान से पारस हवेली सलावट गली 34. वार्ड न0 35 में सडक निर्माण एवं मरम्मत कार्य नारी सिन्धी के मकान से महावीर भवन होते हुए डाॅ0अजीज के मकान तक 35. वार्ड न0 36 में सीसी रोड निर्माण कार्य 1. कैलाश फुल वाले के मकान से लडडूलाल मेम्बर के मकान तक 2. औंकार लाल के मकान से बच्चू सिंह गुर्जर के मकान तक 3. कैलाश गुर्जर के मकान से टिंकु गुर्जर के मकान तक (भोपा पाडा) औंकार लाल महावर के मकान से बौहरा जी की बावडी तक एवं अन्य स्थानो पर सीसी पेच मरम्मत कार्य 36. वार्ड न0 37 में सीसी रोड निर्माण कार्य छोटूलाल गुुर्जर से बाबूलाल माली होते हुए भैरू जी के स्थान की ओर 37 वार्ड न0 38 में विभिन्न स्थानो पर एवं आन्तरिक गलियो में सीसी रोड निर्माण एवं मरम्मत कार्य 38 वार्ड न0 39 में सीसी रोड निर्माण कार्य गिर्राज के मकान से चन्द्रमोहन जी के मकान को लेते हुए संदीप के मकान से हाते हुए विडियो के मकान एवं सीमा चैधरी के मकान से शिवचरण के मकान की ओर एवं अन्य स्थानो पर सडक मरम्मत कार्य 39 वार्ड न0 40 में अशोक कुमार के मकान से नाथा कोली के मकान तक व अन्य गलियो मे ं 40 वार्ड न0 41 में सीसी रोड निर्माण कार्य 1 अजीज खान से भैरू बैरवा तक 2 भूरा खटीक से दिनेश मीना के मकान तक। 41 वार्ड न0 42 में सीसी रोड निर्माण कार्य कुतलपुरा जाटान की शंकर बैरवा के मकान से पप्पू हरिजन के मकान से होते हुए श्मशान की ओर कच्ची सडक निर्माण कार्य 42 वार्ड न043 में सीसीरोड निर्माण कार्य बाबूलालजी के मकान से नवीन के मकान होते हुए बद्रीलालजी के मकान की ओर 43 वार्ड न0 44 में सीसी रोड निर्माण कार्य दौसा मेन रोड से राधेश्याम खटीक की ओर व विभिन्न स्थानो पर 44 वार्ड न0 45 में सीसी रोड निर्माण कार्य हंसा नाई क मकान से माताजी के मन्दिर से जनरल आॅफिस तक • नगर पालिका क्षेत्र सवाई माधोपुर के मुख्य मार्गो पर चार प्रवेषद्वार निर्माण हेतु 01 करोड 35लाख रुपये स्वीकृत करवायें गये। 1. सवाई माधोपुर - टोंक मुख्य मार्ग पर लागत 33.67 लाख 2. सवाई माधोपुर - लालसोट मेगा हाईवे पर लागत 33.67 लाख 3. सवाई माधोपुर - रणथम्भौर रोड पर लागत 33.67 लाख 4. सवाई माधोपुर - खण्डार पर लागत 33.67 लाख • शहर स्थित राजबाग में पार्क के निर्माण के साथ वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुऐ अतिरिक्त 35 लाख रुपये स्वीकृत करवाये जाकर सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। कार्य प्रगति पर है। • शहर में 27 वर्ष पूर्व निर्मित मुख्य बाजार सडक जो वर्तमान में जर्जर हो चुकी थी, को डेªनेज सिस्टम सहित नवीन सडक बनाये जाने हेतु राषि 01 करोड 29 लाख रुपये स्वीकृत करवाये । सहकारिता विभाग • किसान ऋण माफी योजना के अन्तर्गत 11141 किसानों का 35 करोड 49 लाख रुपये ऋण माफ किये गये । • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में किसानों को खरीफ की फसल हेतु 15519 किसानों को 35 करोड 72 लाख रुपये का ऋण दिया गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग • नगर पालिका क्षेत्र सवाई माधोपुर में माननीय पूर्व विधायक महोदया श्रीमती यास्मीन अबरार के कोटे से 08 लाख रुपये से निर्मित रेल्वे काॅलोनी में 16 वर्ष से अनुपयोगी उच्च जलाशय को टेस्टिंग करवाकर उपयोगार्थ समर्पित किया गया। • ग्राम शेरपुर में 02 करोड 16 लाख रुपये की स्वीकृत उच्च जलाशय अपूर्ण /बाधित निर्माण कार्य को पुनः निविदा कर शुभारम्भ करवाया गया । कार्य प्रगति पर है। • ग्राम खिरनी में 08 लाख 38 हजार रुपये केे आरसीसी 3 बेबी वैल(छोटे कुऐ) का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया । • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग से राषि 01 करोड 47 लाख 29 हजार रुपये के 103 हैण्डपम्प ग्रामों के लिऐ स्वीकृत किये गये । कार्य प्रगति पर है, ग्राम एण्डा-4, ऐबरा-3, धनोली-2, मैनपुरा-3, श्यामोली-2, खोहरी-1, खाटखुर्द-1, बडागांव कहार-2, कीरतपुरा-1, करमोदा-3, करेल-1, कौषाली-2, कुण्डेरा-1, मखौली-4, मेदपुरा-1, मलारना डूंगर-1, खिरनी-4, निमोद-1, भारजा नदी-1, भारजा गद्दी-2, भूखा-2, पनियाला-2, रघुवंटी-2, रईथा खुर्द-2, रईथा कलां-4, श्रीपुरा-1, रावंल-1, रसूलपुरा-4, शेषा-4, सुनारी-1, सेलू-2, उलियाना-3, दोबडा खुर्द-2, दोबडा कलां-2, दोनायचा-2, दुब्बी बनास-2, देवली-1, चादनोली-2, फलसावटा-2, तारनपुर-2, जोलन्दा-1, जडावता-4, गोज्यारी-2, गोगोर-2, श्यामपुरा-2, निनोणी-2, हिगोणी-2, मलारना चौड-4, ओलवाडा-2, रामडी-1, मोहम्मदपुर-1, डिडवाडा-1, • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में 99 लाख 30 हजार की लगात से सौर ऊर्जा चलित सिंगल फेस 10 ट्यूबवैल( 09.33 लाख रुपये की लागत के नलकूप ) स्वीकृत करवाये । निविदा कार्य प्रक्रियाधीन 1. ग्राम उलियाना 2. ग्राम जटवाडा 3. ग्राम बडागांव 4. ग्राम दुब्बी खुर्द 5. ग्राम सूरवाल 6. ग्राम दुब्बी बनास 7. ग्राम करेल 8. ग्राम भदलाव 9. ग्राम श्यामोली 10. ग्राम शेरपुर • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में 03 करोड 72 लाख 42 हजार की लगात से सौर ऊर्जा चलित डीएफयू (डी फ्लोराईडनेषन यूनिट) सिंगल फेस 25 ट्यूबवेल स्वीकृत हुऐ । निविदा कार्य प्रक्रियाधीन 01 ग्राम बहतेड में 03 ट्यूबवेल 40.98 लाख की लागत से 02 ग्राम चक बिलोली में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 03 ग्राम पीलवा नदी में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 04 ग्राम गम्भीरा में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 05 ग्राम जोलन्दा में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 06 ग्राम खिरनी में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 07 ग्राम मलारना चैड में 02 ट्यूबवेल 27.32 लाख की लागत से 08 ग्राम बाढ बरियारा में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 09 ग्राम समरथपुरा में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 10 ग्राम छारोदा में 01 ट्यूबवेल 13.66 लाख की लागत से 11 ग्राम दोबडा कलां में 02 ट्यूबवेल 27.32 लाख की लागत से 12 ग्राम भारजा गद्दी में 01 ट्यूबवेल 14.02 लाख की लागत से 13 ग्राम दिवाडा में 02 ट्यूबवेल 28.04 लाख की लागत से 14 ग्राम शेषा में 01 ट्यूबवेल 14.02 लाख की लागत से 15 ग्राम करमोदा में 02 ट्यूबवेल 28.04 लाख की लागत से 16 ग्राम दुब्बी खुर्द में 01 ट्यूबवेल 14.02 लाख की लागत से 17 ग्राम मखौली में 01 ट्यूबवेल 14.02 लाख की लागत से 18 ग्राम भाडोती में 02 ट्यूबवेल 28.04 लाख की लागत से • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में शहरी क्षेत्र में 53.05 लाख रुपये के 05 ट्यूबवेल स्वीकृत हुऐ । कार्य प्रगति पर 01. विज्ञान नगर 02. हम्माल मोहल्ला 03. अंसारी मोहल्ला 04. मीना काॅलोनी 05. नीम चैकी • वर्षो से निजी उपयोग मे लिए जा रहे सरकारी पानी के स्त्रोत व पाईप लाईन से अवैध कब्जा हटवाकर सीमेन्ट फैक्ट्री स्थित गौषाला एवं आमजन को पीने की पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाई। विधायक कोष • विधायक कोष से शहर सवाई माधोपुर स्थित रामलीला मैदान में जन-सुविधाऐं हेतु प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये कुल 25 लाख की राषि स्वीकृत की। • ग्राम करमोदा स्थित मदरसा हेतु सीवर लाईन निर्माण करवाये जाने हेतु विधायक कोष से 20 लाख रुपये स्वीकृत किये गये। • विधायक कोष से ग्राम पंचायत जडावता में 10 लाख रुपये के निमार्ण कार्य स्वीकृत किये गये 1. सामुदायिक भवन निर्माण मय बाउण्ड्री पुरानी बस्ती मन्दिर के सामने ग्राम जडावता 05 लाख रुपये। 2. ग्रेवल सडक निर्माण कार्य जगदीश मीना के मकान से भागचन्द्र की ढाणी की ओर ग्राम कोशाली 05 लाख रुपये • विधायक कोष से ग्राम पंचायत अजनोटी में 10 लाख रुपये के निमार्ण कार्य स्वीकृत किये गये 1. सीसी सडक निर्माण छोटी दुब्बी मन्दिर से भैरूजी के स्थान की तरफ ग्राम दुब्बी बनास 05 लाख रुपये । 2. ग्रेवल सडक निर्माण कार्य केदार के खेत से बडी धाम की ओर ग्राम अजनोटी 05 लाख रुपये । • विधायक कोष से ग्राम पंचायत मखौली में 10 लाख रुपये के निमार्ण कार्य स्वीकृत किये गये 1. ग्रेवल सडक निर्माण कार्य मुमताज की केबीन फारूख अमस्या के मकान की ओर ग्राम कानसीर 04 लाख रुपये। 2. सीसी सडक निर्माण कार्य चाचा भुरूमा के मकान से सद्ाम के मकान की ओर ग्राम दोबडा कलां 02 लाख रुपये। 3. सीसी सडक निर्माण अख्तर व बाबु के मकान की ओर ग्राम दोबडा कलां 02.50 लाख रुपये 4. सीसी सडक निर्माण डामर रोड से आरीफ के मकान की ओर ग्राम मखौल्ी 01.50 लाख रुपये • विधायक कोष से पुलिस थानों को पब्लिक फ्रेण्डली बनाने के उद्देष्य से ‘‘ स्वागत कक्ष ‘‘ के निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई:- 1. पुलिस थाना मानटाउन 2. पुलिस थाना कोतवाली आलनपुर • सवाई माधोपुर स्टेडियम में रनिंग ट्रेक के पास 10 लेम्प पोस्ट व 10 बेंच लगाये जाने हेतु 2 लाख रुपये स्वीकृत कर स्टेडियम में बिजली ,पानी एवं सडक की व्यवस्था कर खिलाडियो /युवाओं को समर्पित किया गया । ऊर्जा विभाग • रणथम्भौर नेशनल पार्क से सटे हुऐ ग्रामों को निर्बाध रूप सेे दिन में विद्युत सप्लाई उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्राम छारोदा में 30 लाख रुपये का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया । वन विभाग • रणथम्भौर नेशनल पार्क में 30 लाख रुपये से निर्मित होने वाले प्रवेश द्वार की घोषणा की गई । • रणथम्भौर नेशनल पार्क में संचालित जिप्सीयों के माॅडल अवधि मे रियायत देकर 5 वर्ष से बढाकर 7 वर्ष की गई जिससे 700 वाहनों के मालिको को लाभ मिला । • रणथम्भौर नेशनल पार्क में गाईड शुल्क में जिप्सी / केंटर में मानदेय की बढोतरी की गई। जिससे 200 गाईडो को आर्थिक लाभ मिला:- • जिप्सी में 500 रुपये से बढाकर 700 रूपये । • केटंर में 600 रूपये से बढाकर 800 रूपये किये गये। • माननीय वन मंत्री महोदय की अध्यक्षता में रणथम्भौर फाउण्डेशन बैठक में नये ईडीसी चुनाव का प्रस्ताव प्रारित किया गया । • रणथम्भौर फाउण्डेशन बैठक में नये ईडीसी गार्ड की भर्ती प्रक्रिया आगामी 2 माह में करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया । शिक्षा विभाग • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में ओबीसी /सामान्य वर्ग की 14 होनहार बालिकाओ को स्कूटी का वितरण किया गया । • विधान सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में 61 विद्यालय में 50 लाख 95हजार 958रुपये की 1523 साईकिलो का वितरण किया गया। • विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में समसा के माध्यम से 10 विद्यालयों के नवीन भवन हेतु स्वीकृत 03 करोड 22 लाख रुपये के निर्माण कार्य प्रगति पर है पंचायत समिति मलारना डूंगर:- 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकडा में 21 लाख 10 हजार रुपये। 2. राजकीय माध्यमिक विद्यालय तारनपुर में 43 लाख 85 हजार रुपये। 3. राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीलवा नदी में 28 लाख 05 हजार रुपये। 4. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरनी 28 लाख 05 हजार रुपये । 5. राजकीय माध्यमिक विद्यालय गंम्भीरा में 28 लाख 05 हजार रुपये। 6. राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मलारना चैड 6 लाख 63 हजार रुपये । पंचायत समिति सवाई माधोपुर :- 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छारोदा 40 लाख 70 हजार रुपये । 2. स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कुल सूरवाल 55 लाख रुपये । 3. राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोगोर 28 लाख 05 हजार रुपये । 4. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 43 लाख 27 हजार रुपये । उच्च शिक्षा विभाग • शहीद कैप्टन रिपुदमन महाविद्यालय सवाई माधोपुर मे वार्षिक शुल्क 250 रुपये से बढाकर 400 रुपये किये जाने के आदेष को महाविद्यालय विकास समिति की बैठक दिनांक 31.12.2018 को वार्षिक 150 रुपये किये जाने का निर्णय लिया गया । जो विधार्थियों के हित में लिया गया । पर्यटन विभाग • रणथम्भौर नेशनल पार्क में स्थित जोगी महल का जीर्णोद्वार कार्य हेतु 55 लाख रुपये स्वीकृत करवाये गये । कार्य प्रगति पर। • रणथम्भौर रोड स्थित आरटीडीसी के होटल झूमर बावडी एवं विनायक होटल को वन विभाग द्वारा रणथम्भौर सफारी हेतु 2 केटंर एवं 2 जिप्सी उपलब्ध करवाकर पर्यटकों का रूझान सरकारी होटलों की ओर कर राजस्व में वृद्वि किये जाने का निर्णय लेकर प्रस्ताव भिजवाया गया । अन्य विभाग • पशु चिकित्सा उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करने वास्ते राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया 1. ग्राम बनोटा 2. ग्राम उलियाना • सूरवाल स्थित 50 लाख रुपये से निर्मित आबकारी कार्यालय भवन का निर्माण किया गया । • ग्राम पंचायत सेलू मे 10 लाख रुपये से निर्मित किसान सेवा केन्द्र को जन-उपयोग वास्ते समर्पित किया । • ग्राम पंचायत करमोदा में 12 लाख रु. से निर्मित खाद-बीज एवं अनाज भण्डारण भवन को जन-उपयोग वास्ते समर्पित किया । • अल्पसंख्यक कल्याण हेतु छात्र/छात्राओं के लिऐ छात्रावास भवन हेतु भूमि आवंटन की कार्यवाही की गई । • औधागिक क्षेत्र ( रीको ) खैरदा, सवाई माधोपुर में सडक मरम्मत , पानी की निकासी एवं वृक्षारोपण हेतु 2 करोड 40 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये गये । कार्य प्रगति पर ।