26 Jun 2019
आज मुख्य मन्त्री निवास पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की आज की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी द्वारा गत लोकसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष में किये गये प्रयासों की सराहना करती है। यह बैठक माननीय श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूर्ण आस्था और विश्वास प्रकट करते हुए उनसे आग्रह करती है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष बने रहें एवं कांग्रेस को मजबूत करने के अपने संकल्प को और आगे बढ़ायें। बैठक में प्रतिपक्ष की तरफ से फैलाये जाने वाले असत्य और दुष्प्रचार का पुरजोर तरीके से जवाब देने के साथ ही जनहित में कांग्रेस सरकार के अभी तक के फैसले एवं गुड गवर्नेंस की दिशा में हो रहे तमाम कार्यों को जनता के बीच लेकर जाने का निर्णय हुआ। विधायक दल की बैठक को मुख्य मन्त्री जी व उपमुख्यमंत्री जी स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल एवं मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी ने सम्बोधित किया। उपमुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।