NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    11 Dec 2017 Jaipur

    राजधानी के राजकीय महाविद्यालय में अपने अधिकारों की मांग कर रहे मूक-बधिर छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना बेहद शर्मनाक है| प्रकृति के कोप का शिकार इन छात्रों पर अत्याचार करने में अब सरकार भी पीछे नहीं रह रही| संवेदनशीलता की भावना वर्तमान भाजपा सरकार में दूर-दूर तक नजर नहीं आती| समाज का प्रत्येक वर्ग सरकारी असंवेदनशीलता का शिकार हो रहा है|