NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    29 Mar 2020

    कोविड-19 महामारी पूरे विश्व के सामने एक चुनौती है और हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान इससे निपटने के लिए दुनिया में सबसे बेहतर काम करे। प्रदेश के सभी डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को धन्यवाद दिया कि वे पूरे जी-जान से कोरोना के संक्रमण से प्रभावित लोगों की पहचान करने और उनका इलाज करने में जुटे हैं। कोरोना पीड़ितों की मदद के क्रम में सभी चिकित्साकर्मी स्वयं भी सुरक्षित रहें। निवास से जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) और विशेषज्ञों डॉक्टरों के सलाहकार दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोरोना पीड़ितों का सही समय पर इलाज और बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से पालना करके ही इस जंग को जीता जा सकेगा। लगातार काम कर रहे चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों को नियमित अंतराल पर विश्राम देने के भी निर्देश दिए। भीलवाड़ा जिले तथा जयपुर के रामगंज क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति पर संबंधित सीएमएचओ से विस्तृत जानकारी ली और कहा कि ये क्षेत्र पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। इसलिए यहां काम कर रहे चिकित्साकर्मियों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है कि वे सभी संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करें और उन्हें समुचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं। प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 से निपटने के लिए की गई तैयारियों, उपलब्ध संसाधनों, आईसोलेशन बेड तथा जांच केन्द्रों की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की। हमें भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा, जिसके लिए राज्य सरकार सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी। अभी तक कोरोना संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है, लेकिन हमें इससे निपटने में कोई कसर नहीं रखते हुए जिला अस्पतालों तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन देने की व्यवस्था करनी चाहिए। विशेषज्ञों डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ फील्ड में जुटे चिकित्साकर्मियों के लिए आवश्यक उपकरण एवं नियमित रूप से अवकाश आदि की व्यवस्था कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, अस्पतालों को इस संक्रमण के फैलाव के केन्द्र बनने से रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने जांच किट और जीवन रक्षक उपकरणों सहित सभी चिकित्सकीय संसाधनों का समुचित इस्तेमाल करने के लिए भी कई सुझाव दिए। विशेषज्ञों ने कहा कि अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इसका इलाज अलग अस्पतालों में किया जाना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री राजाबाबू पंवार, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, सवाई मानसिंह अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, जिला कलक्टर एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे।