NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    28 Mar 2020

    दृढ़ विश्वास और जागरूकता ही कोरोना रूपी विपदा को हराएगी- #प्रमोद_भाया चीन से शुरू हुई कोरोना (covid-19) रूपी विपदा आज हमारे देश समेत दुनिया के 199 देशों में हाहाकार मचा रही है। हालांकि की इस आपदा से बचाव के लिए देश-प्रदेश की सरकार द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, लेकिन हमें भी स्वयं जागरूक हो लॉक डाउन में सरकार-प्रशासन का सहयोग करना होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं, मौजूदा समय में लॉक डाउन के कारण बारां जिले में दैनिक आजीविका पर निर्भर गरीब,मजदूर और बेसहारा लोगों के सामने खड़ी हुई परेशानी से राहत पहुंचाने के लिए प्रयास स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से भोजन के पैकिट वितरित कर सेवा की जा रही हैं, साथ ही जिले में बाहर से आने वाले गरीब शरणार्थियों को चिकित्सा टीमों की मदद से जांच उपरांत भोजन करवा सहारा दिया जा रहा है। में प्रमोद भाया आमजन से अपील करता हु कि इस संकट के समय सब दृढ़ विश्वास और जागरूकता से लॉकडाउन की पालना में प्रशासन का सहयोग करे और मुझे ये यकीन है हमारी जागरूकता से ही हम इस कोरोना नामक विपदा से निजात पाएंगे। आप सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रो में सरपंच,पंचायत समिति सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता ,शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद,राजनीतिक संघटनों के पदाधिकारियों का ये नैतिक दायित्व है। कि बाहर से जिले आ रहे लोगो की सूचना चिकित्सा विभाग तक पहुचायी जाए ताकि उनकी स्क्रीनिंग हो सके और उचित समय पर इलाज मिलने से यह संक्रमण फैलने से रोका जा सके साथ ही आमजन से मेरा निवेदन है आप अपने आस पड़ोस में ध्यान रखे कि बाहर से कोई अगर आपके आस पड़ोस में आया है तो उसकी सूचना प्रशासन के कण्ट्रोल रूम के नंबर 07453- 23383 पर दे और अपानी इस देश और प्रदेश के प्रति जिमेदारी का निर्वहन करे और अपने घरों में रहकर लोकडाउन का पालन करे जिससे प्रदेश को इस लड़ाई को लड़ने में आसानी हो। आपका प्रमोद जैन भाया Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan