NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    25 Dec 2019

    राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाएं पूरे देश में एक मिसाल हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना को पूरे देश में सराहा गया है। अब ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान की शुरूआत बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम है। झुंझुनूं जिले के पिलानी में कल्पवृक्ष अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर फाउंडेशन के मल्टी स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार के शुभारम्भ समारोह को संबोधित किया। राज्य का प्रत्येक व्यक्ति बेहतर जीवन शैली अपनाकर स्वस्थ रहे तथा बीमार होने पर उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलें, इस सोच के साथ निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारम्भ किया गया है। निरोगी राजस्थान के तहत प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बीमारियों के इलाज में होने वाले बडे़ खर्च के कारण कोई परिवार बर्बाद नहीं हो। सरकार इस सोच के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कदम उठा रही है। हमारे पिछले कार्यकाल में शुरू की गई मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा तथा निःशुल्क जांच योजना मेंं दवाओं और जांचों की संख्या और बढ़ा दी गई है। हार्ट, किडनी एवं लीवर रोगों की महंगी दवाएं भी अब निशुल्क मिल रही हैं। आने वाले दिनों में राजस्थान के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। शिक्षा के क्षेत्र में झुंझुनूं जिले में हो रहे कार्य सराहनीय हैं, आजादी के पहले भी यहां शिक्षा के लिए काफी जागरूकता थी। देश सेवा के लिए यहां के घर-घर में जज्बा है और बड़ी संख्या में युवा देश की सेना में हैं। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में यहां के उद्यमियों का बड़ा योगदान रहा है। वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही है। देश-दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री इस पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। हर परिस्थिति में राज्य सरकार पूरी मजबूती के साथ जनता के साथ खड़ी है। राजस्थान की महिलाओं को घूंघट की कैद से अब बाहर आना चाहिए। महिलाओं को अब इस प्रथा को त्यागना चाहिए ताकि उनकी ताकत देश के विकास में काम आ सके। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के प्रयासों से महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में समुचित स्थान मिला। कार्यक्रम के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की एडिप योजना में 13 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की। दिव्यांग मुकेश देवी को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।