01 Aug 2020
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा बजट घोषणा 2020-21 में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्नात्तक से स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत किये गए 10 नवीन राजकीय महाविद्यालयों का संचालन इसी सत्र में प्रारम्भ करने का फैसला लिया गया है, आज इनकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब इन नवीन महाविद्यालयों का संचालन इसी सत्र से आरम्भ कर दिया जायेगा। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद । #स्नात्तक_से_स्नातकोत्तर_स्तर_पर_क्रमोन्नत_हुए_राजकीय_महाविद्यालय 1. राजकीय महाविद्यालय बायतु 2. राजकीय महाविद्यालय नवलगढ 3. राजकीय महाविद्यालय रायपुर 4. राजकीय महाविद्यालय बाड़ी 5. राजकीय महाविद्यालय शेरगढ 6. राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर 7. राजकीय महाविद्यालय बालोतरा 8. राजकीय महाविद्यालय तिजारा 9. राजकीय महाविद्यालय धौलपुर 10. राजकीय महाविद्यालय बयाना