13 Oct 2019
शराब की अवैध दुकानों व अधिक शुल्क वसूली को 24 घंटे में बंद करने के निर्देश सवाई माधोपुर, 13 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर चल रही शराब की अवैध दुकानें व सेल्समेनों द्वारा सुराप्रेमियों से निर्धारित मुल्य से अधिक राशि वसूली पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में रविवार को कुछ लोगों ने मिलकर जिला मुख्यालय पर चल रहे अवैध शराब के ठेके व ठेके पर कार्यरत सेल्समेनों द्वारा अंकित मुल्य से अधिक राशि वसूलने की शिकायत की। जिला मुख्यालय सहित कई गांवों में शराब दुकान के अनुज्ञापत्र धारकों द्वारा कई जगह पर अवैध ब्रांचें खोलकर शराब की बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं संबंधित ठेकेदारों की शह पर सेल्समेन शराब की एवज में सुराप्रेमियों से मनमानी राशि वसूल रहे है। इस पर नाराजगी जताते हुए आबकारी अधिकारी को 24 घंटे में शराब की अवैध ब्रांचों को बंद कर अंकित मुल्य से अधिक राशि वसूली को बंद करने निर्देश दिए। शराब की दुकानों पर अंकित मुल्य से अधिक वसूली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।