01 Jul 2020
देश के विख्यात चिकित्सकों में से एक, भारत रत्न डॉ० बिधान चंद्र रॉय को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि जिनकी जयंती एवं पुण्यतिथि आज नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाई जाती है। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई एवं शुभकामनाएं। नेशनल डॉक्टर्स डे चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अवसर है जो सारे विश्व में कोविड -19 महामारी के दौरान जीवन बचा रहे हैं। सभी हेल्थ प्रोफेशनल्स अपने जीवन को संकट में डाल कर रोगियों का उपचार कर रहे हैं एवं उनकी देखभाल कर रहे हैं। वे फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं जो प्रशंसा के पात्र हैं। कोरोना को नियंत्रित रखने में राजस्थान जो सफलता हासिल कर रहा है, उसमें चिकित्सक समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमारे समन्वित प्रयासों के कारण ही राजस्थान मॉडल की पूरे देश में चर्चा है।