14 Nov 2019
#नगरीय निकाय चुनाव-2019 हेतु कांग्रेस पार्टी की अहम घोषणाएं -आर.यू.डी.एफ. फंड जिस पर पूर्व सरकार ने रोक लगाई थी, को पुनः जीवित किया जायेगा। इससे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले स्थानीय निकायों को आधारभूत ढांचे के विकास के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। -शहरी गरीब महिलाओ को संगठित कर उनके समूह बनाए जांएगें तथा ऋण उपलब्ध करवाते हुये रोजगार एवं आय के अवसर में वृद्धि की जाएगी। -शहरी युवाओं को कोशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरो में वृद्धि की जाएगी। साथ अनुदानित ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाकर स्वरोजगार के अवसर में वृद्धि की जाएगी। -वेडिंग जोन का निर्धारण कर, उनका विकास किया जाएगा। इससे थडी़-ठेला चालको की आय मे वृद्धि हो सकेगी। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan