21 Jul 2020
कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के कारण बीएड द्वित्तीय वर्ष एवं आगामी कक्षाओं की फीस के संबंध में आज राजस्थान के समस्त निजी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि विद्यार्थियों से फीस वसूल करने में सहानुभूति बरती जावे व विद्यार्थियों को फीस जमा कराने हेतु समुचित अवसर प्रदान किये जावे । साथ ही विद्यार्थियों से विलंब शुल्क, छात्रावास शुल्क, मैस शुल्क नही लिया जाए व प्रथम वर्ष के पश्चात अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों से प्रवेश शुल्क एवं कॉशन मनी वसूल नही की जावें । इन निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित कॉलेज के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।