Back To Profile
01 Aug 2017
आज जोधपुर mp साब के घर पर राव समाज के लोग मिले उन्होंने कांग्रेस पार्टी व पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जी जाखड़ को विस्वास दिलाया की राव समाज हमेशा आपके व पार्टी के साथ रहेंगे जाखड़ साब ने भी समाज के लोगो को हमेशा उनके सुख दुःख में साथ निभाने का भरोसा दिलाया समाज के प्रतिनिधि मंडल में बद्रीराम राव भोपालगढ़ हरसुखराम राव मोतीराम राव0 भोपालगढ़ मानक जी राव अणदाराम भाटिया जाजीवाल भलाराम रालवास मांगीलाल सलवा फौजो राम जी राव नांदडा बाबूलाल जी राव छोगा राम राव सेवकी परसा राम सियारा इस मौके पर राजेश जाखड़ जीवन राम सारण मनोहर परिहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे