Back To Profile
25 Aug 2019
आज से क़रीब 29 साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने कश्मीर के लाल चौक पर भारतीय झंडा फहराकर ये संदेश दिया था की कश्मीर में हर भारतीय स्वतंत्रता से विचरण करे, आज मोदी जी प्रधानमंत्री हैं धारा 370 हट चुकी है, जम्मू कश्मीर में अमन चैन क़ायम हो चुका है, दोभाल जी किसी भी चौक पर बैठ कर चाय पी लेते हैं, तो राजनीतिक पार्टियों के 12 व्यक्तियों और भारत की आज़ाद प्रेस को हवाई अड्डे पर रोकना और दुर्व्यवहार करना क्या दर्शाता है ?