05 Sep 2017
जहाजपुर जागोलाई के गोरू बेरवा की खान दुर्घटना में मौत पर दिलाई आठ लाख पचास हज़ार की आर्थिक सहायता -- जहाजपुर के जागोलाई का गोरू बेरवा जो साँवर के मार्बल की खान में मजदुरी कर अपने पिता ओर पत्नी व बेटी का पेट पाल रहा था की अचानक कल रात खान में दुर्घटना से मौत होने सेदुनिया छोड़ गया ओर पीछे पिता,पत्नी,मासुम बेटी को बेसहारा छोड़ गया मुझे पता लगते ही मोके पर पहुँचा, गोरू के शव को हॉस्पिटल ले जाकर खान मालिक से बात कर गोरू के परिवारजानो को 850000 ( आठ लाख पचास हज़ार) रूपेए की नक़द सहायता राशि दिलवाई ओर मेरी तरफ़ से भी ग्यारह हज़ार नक़द मदद करी, खान के कर्मचारी को साथ लेजाकर आज ही गाँव में गोरू के घर जाकर नक़द राशि प्रदान करी, मुझे पता है पैसे से कोई वापस नहीं आता पर बस ईतना है कि पीछे वालों की गुज़र बसर हो जाये ओर में एक कोशिस कर रहा हु की मेने वादा किया था भाई ओर बेटा बन कर सेवा करूँगा तो जितना पूरा कर सकूँ सुख दुःख में भागीदार बन कर कर सकूँ ओर आप सबसे शेयर भी इस लिये कर रहा हु की मेरे समर्थक इस बात का प्रण ले की हमें हमारे साथी की हर हालत में मदद करनी है