Back To Profile
30 Aug 2017
गुर्जर समाज के अंतराष्ट्रीय मंदिर सवाई भोज आसीन्द के महंत श्री श्री 1008 #भूदेवदास जी महाराज का कल देवलोक गमन हो गया है। श्री श्री 1008 महंत भूदेवदास जी महाराज के निधन पर मैं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हुँ, महंत भूदेवदास जी ने अपने सदकार्यों से लोगों को सनातन धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया ऐसे महापुरुष का निधन एक अपूर्णनीय घटना है पूरा समाज स्तब्ध है। महाराज का सदैव मुझ पर पूरा स्नेह औऱ आशीर्वाद रहा यह क्षति ने केवल संपूर्ण समाज बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत रूप से अपूरणीय क्षति है।