28 Apr 2020
राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा कोरोना महामारी के नियंत्रण और जनहितैषी निर्णयों; जैसे देश में सर्वप्रथम लॉकडाउन करना, गरीब, मजदूर व बीपीएल परिवारों को एक मुश्त आर्थिक सहायता, पेंशन का अग्रिम भुगतान, ड्राई राशन वितरण, गरीब और मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था, किसानों की फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था, पशु-चारे का प्रबंध, कोरोना जाँच व ईलाज की निःशुल्क व्यवस्था, गाँव और शहरों को स्प्रे व सैनिटाइज करना, मास्क व PPE किट उपलब्ध कराना, मोबाइल ओ पी डी सुविधा, प्रवासी वर्कर्स संबंधी व्यवस्था आदि के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है तथा सभी स्टेट्स और यूटिस में राजस्थान मॉडल को लागू किया जा रहा है।