26 Jun 2018
मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से आज सारी दुनिया चिंतित है। कई अन्तर्राष्ट्रीय ताकतें मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए विभिन्न मुल्कों को कमजोर करने का षड्यंत्र करती हैं। संगठित रूप से ऐसी तस्करी करके दूसरे राष्ट्रों को अस्थिर करने वाली ताकतों को रोकना होगा। मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जनजागृति पैदा करने के लिए इससे जुडे सभी विभागों व एजेंसिंयों के सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है ताकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं इनके अवैध व्यापार के खिलाफ बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। #InternationalDayAgainstDrug #drugabuse #drugtrafficking #WorldDrugDay #ListenFirst: International Day against Drug Abuse & Illicit Trafficking is an expression of the determination to strengthen action and cooperation to achieve the goal of an international society free of drug abuse.