27 Jun 2017
मैंने किसान सत्याग्रह के समर्थन में अपने जन्मदिन पर एक जुलाई को गांधीवादी तरीके से उपवास का निर्णय लिया है । यह उपवास पूरे देश में किसानों के साथ हो रहे अन्याय व दमन के हालात के मद्देनजर लिया गया है । उपवास पर रहकर जहाँ हम किसान सत्याग्रह को नैतिक शक्ति प्रदान करेंगे, वहीं केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे । आप सभी से विनम्र आग्रह है कि इस दिन आप मेरे जन्मदिन पर किसी तरह के स्वागत व बधाई की रस्म से दूरी रखें । हम जयपुर में बंगला नंबर 380, सिविल लाइन स्थित मेरे सरकारी निवास पर गांधीजी के प्रिय भजनों को सुनते हुए प्रातः 9 बजे से उपवास रखेंगे