30 Aug 2017 Banswara
30/08/2017 आदिवासी क्षेत्र बाँसवाड़ा में कुपोषण के शिकार नवजात शिशुओं की सेहत पर पड़ा है जिसकी वजह से 53 दिनो में 81 नवजात शिशुओं की मृत्यु होना बेहद चिंताजनक है और इसकी उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिये। कुपोषण से निपटने के लिए चलाई जा रही मातृत्व योजनाओ का आमजन तक नहीं पहुँच पाना बेहद गम्भीर विषय है। हाल ही में राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट में आदिवासी क्षेत्रों में मॉनिटरिंग एवं कुपोषण से निपटने के दावे किए थे, क्या यह आँकड़े सिर्फ कागजी थे? राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार के लिए घोषणाएँ को ज़मीनी स्तर पर उतारना पड़ेगा और राज्य सरकार ने तीन सालों में कुपोषण से निपटने के लिए कभी भी प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है।