29 Jan 2019
आज अजमेर जिले के ब्यावर के अमृतकौर राजकीय चिकित्सालय में समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए चिकित्सा अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए बी श्रेणी के क्षेत्राों टेमीफ्लू की दवा का वितरण किया गया है, साथ ही समस्त सब सेन्टरों पर भी इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। इसकी स्क्रीनिंग के लिए गत 21 से 25 जनवरी तक अभियान के रूप में पूरे प्रदेश में कार्य किया गया था। यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा। विशेषकर व्यस्ततम क्षेत्राों बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, सिनेमाघरों आदि में स्क्रीनिंग कार्य चलेगा।