25 Feb 2019
आज मेरे विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में पंचायत समति परिसर में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की।अधिकारियों को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाय। यह प्रयास किया जाए कि अधिकतम काम हो ताकि उन्हें अधिकतम मजदूरी मिले। साथ ही श्रमिकों को समय पर भुगतान किया जाए।प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि गांव के सबसे पिछड़े और गरीब को राहत प्रदान करने के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। गर्मी में पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकरों से जलार्पूति की जाए। इसके वर्क ऑडर जल्द जारी हों। गांवों में शिविर लगाकर आमजन को पेन्शन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाय।Rahul Gandhi Indian National Congress