Back To Profile
02 Jan 2020
आज यहाँ मुख्यमन्त्री निवास पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री स्व. मथुरादास माथुर की स्मृति में रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर 11 जनवरी को आयोजित होने वाले एग्जीबिशन पोलो मैच की ट्रॉफी का अनावरण माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा किया गया । स्व. माथुर सजग जनप्रतिनिधि थे, साथ ही उनका खेलों से विशेष जुड़ाव था। उनकी स्मृति में आयोजित हो रहे इस मैच से युवाओं एवं बच्चों में खेल भावना बढे़गी।