26 Dec 2019
सीमलवाड़ा में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया। राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए कृत संकल्पित है। इस दिशा में कार्य करते हुए सरकार ने किसानों को ऋणमाफी, ब्याज मुक्त फसली ऋण देने जैसे ठोस कदम उठाते हुए किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। फसल के लिए खाद, बिजली, समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था के साथ-साथ आदिवासी किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पैनल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर भी संवेदनशील है और इस दिशा में कार्य करते हुए निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया है। आमजन को चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, बिजली, सड़कों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सभास्थल पर मौजूद आमजन से भी संवाद किया और अभाव-अभियोग सुने।