04 Feb 2019
आज शासन सचिवालय स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की जांच सुविधाओं को सुदृढ़ कर आवश्यकतानुसार इनका विस्तार करने के निर्देश दिये। स्वाइन फ्लू की अर्ली डिटेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। प्रदेश में स्वाइन फ्लू की जांच के लिए उपलब्ध प्रयोगशालाओं की संख्या में विस्तार किया जायेगा। वर्तमान में स्वाइन फ्लू जांच व्यवस्था 8 राजकीय एवं 4 निजी लैब में उपलब्ध है। इन्हें बढ़ाकर 50 करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों तक जांच सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने के साथ ही सैंपल लेकर निकटवर्ती जांच केंद्र में जांच पूर्ण कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।