Back To Profile
16 Dec 2017 Rajasthan
जब सरकार जयपुर शहर के सभी 91 वॉर्ड को खुले में शौच (ODF) मुक्त घोषित कर चुकी है तो ऐसी क्या नौबत आ गई है कि इन वार्ड में निगरानी रखने के लिये होमगार्ड लगाये जायेंगे। अब नागरिकों को डरा-धमकाकर राज्य सरकार स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर बढ़वाने के चक्कर में है। अच्छा होता कि सरकार नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य अच्छी तरह निभाती और योजना की कमियों को दूर करती।