01 Feb 2019
आज यहां निवास पर नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस कैम्प में भाग लेने वाले 111 कैडेट्स और बिरला विद्यापीठ पिलानी के बैण्ड की छात्राओं ने मुलाकात की। कैडेट्स से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है और वह समय याद आ रहा है जब मैं स्वयं एनसीसी कैडेट था। सभी कैडेट्स को गणतंत्र दिवस कैंप में भाग लेने पर बधाई और शुभकामनाएं। गणतंत्र दिवस कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सार्जेन्ट वत्सला वशिष्ठ और सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले अण्डर ऑफिसर यशवेन्द्र थनुआ को भी उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। राजस्थान एनसीसी निदेशालय के उपमहानिदेशक एयर कोमोडोर श्री तरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों के कुल 52 हजार विद्यार्थी एनसीसी कैडेट के रूप में प्रशिक्षण लेते हैं। इनमें से चयनित 111 कैडेट ने रिपब्लिक डे कैंप-2019 में हिस्सा लिया। राजस्थान एनसीसी की टीम ने कैम्प में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा स्थित एनसीसी ग्रुप हैडक्वार्टर से कैडेट्स को इस कैंप में भाग लेने का अवसर मिला। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा श्री वैभव गालरिया, एनसीसी जयपुर ग्रुप हैडक्वार्टर के कमाण्डर कर्नल गौरव समेत एनसीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।