Back To Profile
30 Jan 2019
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं शहादत दिवस को सर्वोदय दिवस के रूप में आयोजित करते हुए जोधपुर के डॉ. एस.एन. मेडिकल कालेज सभागार में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति अभियान, एनिमिया मुक्त राजस्थान अभियान के साथ स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इसी के साथ राज्य के सभी जिलों में यह तीनों अभियान प्रारंभ हुए। जिस प्रकार बापू ने विभिन्न हथियारों से लैस विदेशी ताकतों से देश को मुक्त किया उसी तरह हमें राज्य को नशा व एनीमिया जैसी बुरे व्यसनों व बीमारियों से मुक्त करना है। बापू का जीवन ही एक संदेश है जिसे समझकर अपने आचरण में लाकर हम स्वयं का व राज्य का हित कर सकते है।