18 May 2020
मुझे खुशी एवं गर्व है, कि मेरे विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के ग्राम बरसिंहसर ने एक साझा निर्णय लेते हुए ग्राम में मृत्युभोज बंद करने का प्रण लिया है, साथ ही जिस परिवार में कोई मृत्यु होगी वह परिवार मृतक की स्मृति में ग्राम में सार्वजनिक स्थान पर 21 वृक्ष लगाकर उनकी देख-रेख भी करेगा । ग्राम के सभी निवासी इसके लिए बधाई के पात्र है, एक ओर जहां ग्राम बरसिंहसर में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत-पानी, सड़को का निरंतर विकास हो रहा है, वहीं ग्रामवासियों के ऐसे सामाजिक निर्णय उसे जिलें में एक मिशाल के रूप में पेश करते हैं । मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि ग्राम बरसिंहसर के इस निर्णय से जिले के अन्य ग्राम भी प्रेरणा लेंगे ।