NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    12 Apr 2019

    Ashok Gehlot 21 hrs · श्री गंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी भरत राम मेघवाल जी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया... मुझे बहुत ख़ुशी है कि सुबह-सुबह आप लोगो को याद किया बड़ी संख्या में आप लोग आये हो, ग्राउंड भरा हुआ है बाहर भी जिस रूप में आप लोग यहां बैठे हुए हो इस बात का मुझे अहसास है कि भरत राम जी मेघवाल को आप सबकी भावनाओ को देखते हुए और हम सबकी सलाह से राहुल गांधीजी ने जो कांग्रेस के अध्यक्ष है उन्होंने आपके बीच में भेजा है इस आशा के साथ में आप सब लोग उनको अपना आशीर्वाद देंगे, उनको सहयोग देंगे, समर्थन देंगे उनके प्रति विश्वास रखेंगे और उनको कामयाब करेंगे। मैं आपसे अपील करूँगा की कोई कमी नहीं रहे भरत मेघवाल को पिछली बार भी आपने डेढ़ लाख से अधिक मतों से जिताया था, उनको आप देख चुके हो, उनके काम करने के तरीके को आप देख चुके है। वो व्यवहार कुशल है, नेक है निष्ठावान है, समर्पित है पार्टी के लिए भी गाँव के लिए, गरीब के लिए और क्षेत्र के लिए भी और उम्मीदवार में यही बाते देखी जाती है की चुनाव जीतने के बाद में वो आता जाता रहे, सुख दुःख में साथी बने और क्षेत्र के विकास की बात करे। इसबार इनको भारी बहुमत से कामयाब करे। मेडिकल कॉलेज की बात है यहां पर मैं आया था, आपके यहां के एक सेठ साहब ने उन्होंने कहा की मैं अकेला 150 करोड़ खर्च करूँगा आप मैं से कई लोग साथ आ गए जयपुर में मुझे ख़ुशी हुई गंगानगर के लोग साथ आये है जनप्रतिनिधि, ऐसे दानदाता को तो हमने कहा की ठीक है कोई बात नहीं, हमने आर्डर करवा दिए मैं खुद आया यहां पर शिलान्यास किया दुर्भाग्य से समय बदल जाता है इंसान का, हो सकता है उनकी मज़बूरी हो वो उस काम को पूरा नहीं कर पाए। अभी रघु शर्मा जी ने आपको कह दिया अगर उस वक्त में वो वादा नहीं करते तो हो सकता है 12 मेडिकल कॉलेज खोलने की हमने केंद्र से स्वीकृति ली थी 12 में से एक गंगानगर का नाम नहीं आ पाया बाकी तो 5-7 बन भी चुकी है, पिछली सरकार ने कई जगह रोक दी कई जगह बन गई है। अभी तो हम कुछ नहीं कह सकते चुनाव चल रहे है चुनाव के बाद में वापस फाइल को मंगवा कर देखंगे, कैसे क्या सम्भव होगा हमेशा हमारा यही प्रयास करता है की कैसे लोगो की भावनाओ को समझते हुए सेवा करे।