12 Oct 2019
धन्यवाद कहूँ या शुक्रिया कहूँ या फिर थैंक्यू बोलूँ। कौन से शब्दों से आपका आभार जताऊं। डीग महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने वाले आप सभी भरतपुरवासियों एवं पर्यटन विभाग की पूरी टीम को शुक्रिया बोलने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। हमारी टीम की सोच थी कि राजस्थान में पर्यटन एवं स्थानीय लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के कार्यकर्मों का आयोजन पूर्वी राजस्थान में भी बेहद जरुरी है, यहाँ पर भी पर्यटन की अपार सम्भावनायें है, जिन्हें हमारी सरकार विकसित करेगी, जो आने वाले पाँच सालो में आपको देखने को मिलेगीं l डीग महोत्सव का सफल कार्यक्रम आप सभी क्षेत्रवासियों की वज़ह से मुमकिन हुआ, युवाओं , बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने इस कार्यक्रम में बडी़ उत्सकता के साथ भाग लिया, इसके लिए एक बार पुनः आप सभी का दिल से धन्यवाद।