21 Sep 2019
खेड़ा सौरभ एजूकेशन कैम्पस में आयोजित 64 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह एवं सुरौठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 64 वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान| खेलों के माध्यम से बच्चों में भाई चारे की भावना पैदा होती है आज की युवा पीढी के लिए अच्छा जीवन जीने के लिये शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है जो युवाओं का सपना है वह सपना अपना भी होता है आज की युवा पीढी शिक्षा के साथ- साथ खेलों को बढावा देगी तो निश्चित ही आने वाली पीढी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।खेल से बच्चों का शारीरिक ,मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी सही होगा हर खिलाड़ी जीतने की आशा से खेलता है लेकिन जीत एक ही टीम की होती है हार ही जीतने की संभावना को बढाती है अगर युवा पीढी दृढ संकल्प के साथ शिक्षा और खेलों के प्रति लगन और मेहनत के साथ आगे बढेंगे तो निश्चित ही खिलाड़ी अपने राज्य एवं देश का नाम रोशन करेगा|