NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    01 Apr 2019

    टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सोमवार को उनियारा में ब्लॉक स्तर मीटिंग में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और परिवर्तन लहर को अपना आशीष प्रदान करने का अनुरोध किया। उनसे कहा कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। साथ मे देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना, उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष मोहमद लईक खान, पीसीसी सचिव कुलदीप सिंह राजावत,पूर्व चेरमेन नाथू लाल ,शहर दिनेश पटौदी ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण गाथा , पूर्व जिला अध्यक्ष रामविलास चौधरी , सरोज मीना , पूर्व जिला प्रमुख कल्ली देवी मीना,परशुराम मीना महेंद्र सिंह राणावत, नंद किशोर साहू उप प्रधान, जसराम मीना Nsui जिला अध्यक्ष, सीताराम गुजर काशीराम चौधरी,हरक चंद गोलेछा,धनराज गुजर, चंदा लाल पूर्व सरपंच , भीमसींह गोड़,नवल शर्मा जगदीश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।टोंक सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास पुरुष नमोनारायण मीना जी का उनियारा पधारने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।