NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    16 May 2022

    राजस्थान में नवनियुक्त जिलाध्यक्षगणों को #नव_संकल्प_शिविर में पारित प्रस्तावों की अनुपालना में प्रस्तावित जिला कार्यकारिणी में 50% पद 50 वर्ष की आयु से कम उम्र के कांग्रेसजनों को एवं ओबीसी, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/जनजाति व महिलाओं को न्याय संगत प्रतिनिधित्व देते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन कर तीन दिवस में प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाने हेतु निर्देशित किया है।