08 Jul 2020
कल के कार्यक्रम... राज्यमंत्री यादव गुरूवार को ग्राम #नारेहड़ा में विभिन्न विकास कार्यो का करेगेें उद्घाटन कोटपूतली। क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव गुरूवार को निकटवर्ती ग्राम #नारेहड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें। इस अवसर पर राज्यमंत्री यादव क्षेत्रवासियों की बिजली की समस्या को देखते हुए ग्राम नारहेड़ा में 1572.51 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 132 केवी पॉवर हाउस बिजली घर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेगें, ग्राम नारहेड़ा के मीणो के मौहल्ले में विधायक कोष से बनी 5-5 लाख रुपए की नवनिर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन करेगें। इस मौके पर उनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारहेड़ा को हिंदी से अंग्रेजी में क्रमोन्नत करवाने पर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत भी किया जायेगा।