29 Aug 2018
प्रदेश सहित पूरे देश भर में डीज़ल के दाम बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, ऐसे में आम जन की हालत अत्यंत ख़राब है और साथ ही किसान बेहद दुखी और चिंतित हैं। डीजल का इस्तेमाल सिर्फ वाहनों में ही नहीं खेतों में जुताई के लिए ट्रैक्टरों और सिंचाई के लिए पंप सैटों में भी होता है। आज भी अधिकांश किसान डीजल पर निर्भर हैं। डीजल पर टैक्स ज्यादा हो गया है। टैक्स कम करना सरकार के हाथ में है। लेकिन केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार आँखें मूंदे बैठी है। सरकारें डीजल पेट्रोल की मूल कीमत से ज्यादा टैक्स लेने लग गयी हैं इसलिए इनके भाव बढ़ रहे हैं। किसानों की स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार टैक्स कम करे ताकि किसान को राहत मिल सके।